सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी का ऑडियो कार्ड हुआ लीक, 23 जून को पार्टी से पहले होगी रजिस्टर्ड मैरिज
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी के बंधन में बंधेंगी। हालांकि इन खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह अपनी बेटी के फोन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग अपनी शादी को कंफर्म कर दिया है। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक ऑडियो एंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस शादी के ऑडियो कार्ड में सोनाक्षी और जहीर लोगों को इंवाइट करते नजर आ रहे हैं।
सोनाक्षी और जहीर ने ऑडियो कार्ड के जरिए लोगों को भेजा शादी का न्यौता
शादी के इस ऑडियो कार्ड में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बड़े ही मजेदार अंदाज में इंवाइट कर रहे हैं। इस ऑडियो में सोनाक्षी कह रहा हैं, “हमारे प्रतिभाशाली, जासूस मित्रों और परिवार को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे। हेलो।” इस ऑडियो कार्ड में जहीर आगे कह रहे हैं, “हम पिछले सात सालों से एक साथ हैं। इन सालों में इतनी सारी खुशियां, प्यार, हंसी और रोमांच, हमें इस पल तक ले आए हैं।”
Sonakshi & Zaheer, wedding confirmed on June 23! ?
byu/FleaBird_ inBollyBlindsNGossip
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से बनने जा रहे हैं पति-पत्नी: सोनाक्षी सिन्हा
इस ऑडियो में सोनाक्षी सिन्हा आगे कह रही हैं, “यह वो क्षण हैं, जब हम रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंस से एक-दूसरे के पति-पत्नी बनने जा रहे हैं। आखिरकार और यह सेलिब्रेशन आप लोगों के बिना अधूरा है। तो 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं, उसे छोड़कर हमारे साथ आकर पार्टी करें। आप लोगों से वहां पर मिलते हैं।” बता दें कि सोशल मीडिया पर लीक हुए इस ऑडियो कार्ड का फ्रंट पेज मैगजीन कवर जैसा है, जिसमें सोनाक्षी-जहीर की शादी से जुड़ी सभी डिटेल्स दी गई हैं। इस कार्ड पर लिखा है कि हम इसे ऑफिशियल कर रहे हैं, आखिरकार। कार्ड पर आगे लिखा है, ‘रूमर्स सच हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने पार्टी का ड्रेस कोड फॉर्मल और फेस्टिव रखा है और इसके साथ ही लोगों को कहा है कि कोई भी रेड कलर ना पहनकर आए। पार्टी का वेन्यू और टाइम भी कार्ड पर लिखा हुआ है। इस कार्ड पर लिखा है, “तो आइए हमारे साथ सेलिब्रेट करिे, बेस्टियन एट द टॉप में। शाम 8 बजे के बाद” सोनाक्षी और जहीर के इस वेडिंग कार्ड को देखकर लग रहा है कि पहले ये कपल रजिस्टर मैरिज करेगा, उसके बाद शाम को पार्टी होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…