BMC के विभिन्न पदों के लिए शिवसेना का सरप्राइज जारी

मुंबई :बीएमसी के प्रमुख पदों पर शिवसेना द्वारा घोषित ज्यादातर नाम ‘सरप्राइज’ के रूप में सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सुधार समिति पर अनंत (बाला) नर और बेस्ट समिति पर अनिल कोकिल के नाम की घोषणा हुई। विपक्ष द्वारा नामांकन न करने के चलते इनकी निर्विरोध नियुक्ति की घोषणा 16 मार्च को कर दी जाएगी। दरअसल, सुधार समिति अध्यक्ष की रेस में तीन पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव, विशाखा राऊत और मिलिंद वैद्य बताए जा रहे थे। लेकिन अंत में शिवसेना द्वारा स्थापत्य कमिटी की कमान संभालने वाले जोगेश्वरी के नगरसेवक नर का नाम आगे कर दिया गया। इसी तरह, बेस्ट कमिटी के लिए अनिल पाटणकर के नाम पर कोकिल को तरजीह दी गई।
इससे पहले भी महापौर बने विश्वनाथ महाडेश्वर का नाम अंतिम समय में सामने आया था। आशीष चेंबूरकर, यशवंत जाधव समेत कई दावेदार को पीछे छोड़ महाडेश्वर के नाम को हरी झंडी मिली। स्थायी समिति अध्यक्ष पद पर मंगेश सातमकर पर्चा भरने बीएमसी भी पहुंच चुके थे लेकिन आदेश रमेश कोरगांवकर को मिला।
कोकिल का जुड़ाव
केईएम हॉस्पिटल क्षेत्र से चुनाव जीते कोकिल ने 36 साल तक बेस्ट में ही नौकरी की है। उनके पिता भी बेस्ट कर्मचारी थे। ऐसे में, बेस्ट की आर्थिक स्थिति सुधारने को लेकर उनके प्रयासों पर हर किसी की नजर रहेगी। परेल से जीतने वाले शिवसेना के दिग्गज नेता रहे संजय (नाना) अंबोले के बीजेपी में जाने के बाद उन्हें बेस्ट समिति के सदस्य के तौर पर पार्टी ने मनोनीत किया है। ऐसे में कोकिल की नियुक्ति को जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।