मंत्रियों के प्रदर्शन को लेकर शिवसेना में बढ़ी अंतर्कलह
मुंबई:शिवसेना के भीतर अपने मंत्रियों के परफॉर्मेंस को लेकर अंतरकलह बढ़ती जा रही है। शिवसेना विधायकों की शिकायत है कि शिवसेना कोटे से मंत्री बने नेता अपनी ही पार्टी के विधायकों के काम नहीं कर रहे। ऐसे में चुनाव क्षेत्र में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायकों ने अपनी इस शिकायत से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से की थी। इसके बाद उद्धव ने 6 अप्रैल को एक बैठक बुलाई है, जिसमें शिवसेना के सभी मंत्रियों और विधायकों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
बदले जा सकते हैं मंत्री
चर्चा है कि इस बैठक के बाद शिवसेना अपने कोटे के मंत्रियों में बदलाव कर सकती है। दरअसल शिवसेना के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे ज्यादातर विधायकों की शिकायत है कि मंत्री पदों पर उनका हक मार कर चुनाव हारने वाले या चुनाव न लड़ने वाले विधान परिषद के सदस्यों को मंत्री बनाकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।
शिवसेना के ग्रामीण भागों से चुनकर आए विधायकों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि ‘मातोश्री’ के करीबियों को मंत्री पद एक तरह से उपहार में दे दिया गया है। शिवसेना के भीतर चल रही विधान परिषद बनाम विधानसभा सदस्यों की इस अंतरकलह को उद्धव ठाकरे कैसे सुलझाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल 6 अप्रैल को होने वाली बैठक पर सभी की नजरें टिकीं हैं।