कास्टिंग काउच की घटना याद आते ही कांप उठी शिल्पा शिंदे की रूह, बोलीं ‘उसने मुझे जबरदस्ती…’ | Bollywood Life हिंदी
Shilpa Shinde sexually assaulted by a Bollywood producer: टीवी अदाकारा शिल्पा शिंदे इन दिनों अपने रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो को लेकर शिल्पा शिंदे कई बार विवादित बयान दे चुकी है। इसी बीच शिल्पा शिंदे ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे जानकर हर कोई चौंक गया है। शिल्पा शिंदे ने दावा किया है कि वो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। कास्टिंग काउसच के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने एक पुराना किस्सा फैंस को सुनाया है। शिल्पा शिंदे ने कहा, करियर की शुरुआती दिनों में मैं एक बॉलीवुड फिल्ममेकर से मिलने गई थी। अब मैं इस आदमी का नाम नहीं ले सकती। उसने मुझे कुछ कपड़े पहनकर सीन करने के लिए कहा। उसने मुझे बताया कि मुझे उसे रिझाना है।
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, मेरी उस समय उम्र काफी कम थी। हालांकि मैंने उसके दिए कपड़े पहनने से साफ इनकार कर दिया। उसने मुझे बताया कि वो मेरा बॉस है। वो जो कहेगा मुझे करना ही पड़ेगा। ऐसे में मैंने वो सीन पूरा खत्म किया। जल्द ही उस आदमी ने मेरे साथ जोर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। जबरदस्ती होते ही मैं घबरा गई। मैं बिना देर किए वहां से निकल गई। गार्ड को पता था कि मेरे साथ कुछ हुआ है। उसने भी वहां पर सीन क्रीएट करने की कोशिश की।
आगे शिल्पा शिंदे ने खुलासा किया, जिसके बाद मुझे टीवी में काम करने को मिला। करियर बनने के कुछ साल बाद मुझे वो आदमी फिर टकरा गया। हालांकि इस बार उसने मुझे नहीं पहचाना। उसने मुझे अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर भी दिया। मैंने बिना देर किए उसकी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस आदमी के मेरी उम्र के बच्चे हैं। तब उसने मेरे साथ ऐसी हरकत की। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार होना कोई बड़ी बात नहीं है। कुछ लोग बच जाते हैं तो कुछ शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही और और एंटरटेनमेंट न्यूज के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ…।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…