होलिका दहन में बांस जलाना शिल्पा शेट्टी को पड़ा भारी, लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

Shilpa Shetty Trolled on Holika Dahan: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ हर त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाती हैं। देशभर में होली के जश्न की शुरुआत हो चुकी है और शिल्पा शेट्टी ने बीती रात अपने परिवार के साथ होलिका दहन मनाया। इस मौके का वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें शिल्पा बांस से होलिका दहन (Holika Dahan) करती नजर आ रही हैं, जिस वजह से अब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इतना ही नहीं, होलिका दहन के दौरान शिल्पा शेट्टी से एक और बड़ी गलती हो गईं, जिस वजह से लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर होलिका दहन के मौका का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा, दोनों बच्चे और मां के साथ खड़ी हैं। होलिका दहन के लिए बांस की लड़कियों का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, होलिका दहन के समय एक्ट्रेस ने जूतियां तक पहनी हुई हैं, जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा भड़क गए हैं। इस वीडियो पर लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने शिल्पा को नसीहत दी है कि होलिका दहन में बांस नहीं जलाते हैं तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को जूतियां पहनकर पूजा करने पर खरी खोटी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा, ‘कभी भी बांस नहीं जलाया जाता।’ दूसरे ने लिखा, ‘बांस की लकड़ी नहीं जलाते। उससे निगेटिविटी और ज्यादा आती है।’
Also watch
देखें वीडियो
ओटीटी पर करेगी धमाकेदार शुरुआत
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने एक लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। वह कुछ समय पहले ही फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आई थीं। लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रहीं। वहीं, अब वह ओटीटी की क्षेत्र में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह एक कॉप की भूमिका में दिखाई देंगी। वह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई देंगी। इस सीरीज में शिल्पा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });