Shah Rukh Khan नहीं बन पाते Chak De India में कोच, अगर Salman Khan नहीं कहते ये बात
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते साल 2023 में 3 फिल्में कीं और तीनों बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं. साल 2024 में शाहरुख खान की एक भी नहीं रिलीज हुई है और फैंस अपने पसंदीदा स्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर में तमाम फिल्में की हैं जिसमें एक ‘चक दे इंडिया’ (Chak De India) भी शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान को ये फिल्म सलमान खान (Salman Khan) की वजह से मिली थी. फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान को कोच कबीर खान का बनाने का दिलचस्प किस्सा जानते हैं.
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को सलमान खान ने किया था रिजेक्ट
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ‘चक दे इंडिया’ शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद ये फिल्म शाहरुख खान के खाते में आई थी. फिल्म ‘चक दे इंडिया’ बॉक्स ऑफिस पर हिटी रही थी. सलमान खान जब फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन कर रहे थे तब उनसे फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को रिजेक्ट करने को लेसवाल किया गया था. इस पर सलमान खान ने कहा था, ‘मैंने इसे छोड़ दिया क्योंकि शाहरुख खान को भी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए.’
सलमान खान ने कही थी ये बात
जब सलमान खान को फिल्म ‘चक दे इंडिया’ ऑफर हुई थी तो उन्होंने एक बात कहकर इसे रिजेक्ट कर दिया था और ये शाहरुख खान के पास चली गई थी. सलमान खान ने कहा था, ‘जब मुझे चक दे इंडिया ऑफर हुई थी तो मेरी इमेज बिल्कुल अलग थी क्योंकि मैं पार्टनर जैसी फिल्में कर रहा था. चक दे इंडिया में मेरी एकमात्र बात यह थी कि मेरे फैंस मुझसे विग पहनने और भारत के लिए मैच जीतने की उम्मीद करेंगे, जो फिल्म के लिए सही नहीं होगा. उस समय वह मेरी स्टाइल नहीं थी. यह अधिक गंभीर किस्म की फिल्म थी और मैं कॉमर्शियल सिनेमा कर रहा था जो मैं अभी भी कर रहा हूं. मैं कभी कॉमर्शियल सिनेमा से बाहर नहीं निकलूंगा लेकिन बात सिर्फ इतनी है कॉमर्शियल सिनेमा में बहुत सार्थक सिनेमा होगा.’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…