शाहरुख के हमशक्ल का वीडियो वायरल, लोगों ने बताया 90 के दशक के एसआरके

Shah Rukh Khan Lookalike Video : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की देश ही नहीं दुनिया भर में बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। शाहरुख खान के उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसके साथ ही उनसे जुड़ी हर बात से अपडेट रहना चाहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के हमशक्ल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक्टर के हमशक्ल के वीडियो के देखकर अधिकतर लोगों का कहना है कि ये उन दिनों के शाहरुख खान लग रहे हैं जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स पहली बार वीडियो देखने पर हमशक्ल को शाहरुख खान की समझ बैठे। आइए देखते हैं कि शाहरुख खान के हमशक्ल के वीडियो में क्या है।
शाहरुख खान के हमशक्ल हैं सूरज कुमार
शाहरुख खान के हमशक्ल सूरज कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं। इनमें वह शाहरुख खान को कॉपी करते नजर आते हैं। सूरज कुमार इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को छोटा शाहरुख लिखते हैं और इस समय उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूरज कुमार कुछ लोगों के पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह शाहरुख खान की सिग्नेचर स्टेप को करके दिखाते हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि शाहरुख खान ने जब 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली होगी तो ऐसे ही दिखते होंगे। वहीं, तमाम लोग का कहना है कि पहली बार वीडियो देखने के बाद वह सूरज कुमार को शाहरुक खान समझ बैठे थे।
शाहरुख खान के हमशक्ल का वीडियो
शाहरुख खान की अपमकिंग मूवीज
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब शाहरुख खान की पाइपलाइन में दो फिल्में हैं। वह डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ में और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });