विशेष पोस्ट
मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा”- शेरबाज़ पठान

दिनांक 01जनवरी 2020 को नह्टौर के ग्राम रुखडियो व ग्राम सालेमपुर मे डॉ ओ पी सिंह की ओर से दलित समाज के लोगों मे कम्बल वितरण के अवसर पर कांग्रेस के बिजनौर जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने कहा कि जबकि आज सर्दी का 120 साल का रिकार्ड टूटा है और गरीब की कोई सुध लेने वाला नही ऐसे मे डॉ ओ पी सिंह जी का कम्बल वितरण सराहनीय क़दम है। श्री पठान ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़ के कोई सेवा नही है।
इस अवसर पर श्री शेरबाज़ पठान व डॉ ओ पी सिंह के अलावा मैडम अंशु, रुखडियो के प्रधान पति श्री कान्ति प्रसाद, अनस जमील, अदनान शैख, अज़हर खान, कफील अहमद, मो0 साबिर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।