सतीश कौशिक के निधन के बाद पहली बार बोलीं पत्नी, कहा- ‘विकास मालू पैसों के लिए किसी की जान…’

Shashi Kaushik On Satish Kaushik Death : बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का होली के अगले दिन 9 मार्च यानी गुरुवार को निधन हो गया है। उनके निधन के बाद लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा था कि सतीश कौशिक अब दुनिया में नहीं रहे। सतीश कौशिक के निधन के बाद चौंकाने वाली बात तब सामने आई है जब उनके दोस्त विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने उनकी हत्या का आरोप लगाया। इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये थी कि सान्वी मालू ने सतीश कौशिक की हत्या का आरोप अपने पति विकास मालू पर लगाया था। इन आरोपों पर विकास मालू का रिएक्शन आ चुका है। अब सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक (Shashi Kaushik) की आरोपों पर प्रतिक्रिया आई है।
सतीश कौशिक की पत्नी ने कही ये बातें
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि विकास मालू और उनके पति के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। दोनों में कभी कोई लड़ाई नही हुई है। विकास मालू काफी अमीर इंसान हैं तो वह पैसों के लिए किसी की जान नहीं लेगें। सतीश कौशिक बस होली पार्टी के लिए दिल्ली गए थे। वहां पैसों का कोई लेनदेन नहीं हुआ था। शशि कौशिक ने आगे कहा कि सतीश कौशिक के हार्ट में 98 पर्सेंट ब्लॉकेज था और डॉक्टर्स को सैंपल में कोई ड्रग नहीं मिला। पुलिस ने जांच की है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्यों वो ड्रग और मर्डर की बात कर रही हैं। उन्हें नहीं पता कि उनके पति के निधन के बाद वो उनका नाम इन सब में क्यों घसीट रही हैं। उसका कोई एजेंडा हो सकता है। हो सकता है सान्वी मालू को अपने पति विकास मालू से पैसे चाहिए हों।
सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत
गौरतलब है कि विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने 15 करोड़ रुपये को लेकर सतीश कौशिक की हत्या की है। बताते चलें कि सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनको हाइपरटेंशन और शुगर के साथ हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। सतीश के विसरा को रखा गया है और उनके हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट 10-15 दिनों में मिलेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });