मराठी
पिंपरी विधानसभा क्षेत्र में “संजय गांधी निराधर अनुदान योजना समिति” का गठन किया गया

ब्रिजेश बडगुजर कार्यकारी संपादक
सामाजिक न्याय व विशेष सहायक विभाग (महाराष्ट्र सरकार) के अंतर्गत आज पिंपरी विधानसभा क्षेत्र में “संजय गांधी निराधर अनुदान योजना समिति” का गठन किया गया,इस समिति के मुख्य मार्गदर्शक पिंपरी विधानसभा के विधायक अन्ना बनसोडे हैं और अध्यक्ष श्री नंदू विष्णु बनसोडे हैं!
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में सदस्यों की नियुक्ति विधायक अन्ना बनसोडे और तहसीलदार राधिका बाराटक्के की उपस्थिति में सभी को नियुक्ति पत्र दिए गए,इस समिति में मेघा कालभोर जी,संगीता जोशी,श्री मोहन मुजावर,श्री चंद्रकांत कांबळे,श्री कैलाश कुदळे,श्री अब्दुल शेख,श्री गजानन मोरे और श्री श्याम मेवाती जी की नियुक्ति की गई!