Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल की जीत पर बिफरे लोग, बोले- ‘मेरे लिए तो नेजी विनर है’
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत 21 जून से हुई थी और फाइनली 42 दिन बाद शो को विनर मिल गया है। एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी अपने नाम की है। सना मकबूल ने नेजी को दूसरे पायदान पर छोड़ते हुए शो को अपने नाम कर लिया है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को जीतने पर सना मकबूल के तमाम चाहने वाले फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस जीत को गलत बताया है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। सोशल मीडिया पर लोग सना मकबूल को नहीं बल्कि दूसरे कंटेस्टेंट को विनर बनते देखना चाह रहे थे। आइए जानते हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को विनर मिलने के बाद लोग क्या रिएक्शन दे रहे हैं।
सना मकबूल की जीत पर उठाए सवाल
रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन खत्म हो गया है और सना मकबूल इस बार विनर बनी हैं और नेजी दूसरे नंबर पर रहे हैं। सना मकबूल ने 25 लाख रुपये के साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी उठाई है। सना मकबूल के विनर बनने के बाद उनकी फैमिली और फ्रेंड के अलावा फैंस काफी खुश नजर आए और उन्हें बधाई दे रहे हैं। सना मकबूल की जीत से उनके तमाम चाहने वाले लोग खुश हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आ रहे रिएक्शन से पता चल रहा है कि सना मकबूल की जीत तमाम लोग को गलत लग रही है। यहां पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन है जिन्हें सना मकबूल को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर बनने का फैसला गलत लग रहा है।
Mere liye to Nezy winner hai…!
— Amit Shahi Rajput (@iAmitshahi) August 2, 2024
Galat hua neazy ki saath ?
— jaynul laskar (@joynuli843) August 2, 2024
आज के बाद पूरी जिंदगी कभी बिग बॉस नही देखूंगा।
रणवीर जैसा लीजेंड प्लेयर को हार गया, सना जैसी सेलफिश जीत गई ??
ट्रॉफी बेसक जीत गई पर लोगो का दिल नही जीत पाई— jayant Kumar jogi (@jayantkumarjogi) August 2, 2024
Most undeserving winner in history of bigg boss without even any fd on x or any fan following who tf even voted for her??
— ??????? ?? (@IRONMANOP_) August 2, 2024
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट
बताते चलें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट में कृतिका मलिक, सई केतन राव, सना मकबूल, रणवीर शौरी और नेजी ने अपनी जगह बनाई थी। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर होस्ट कर रहे थे। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ने 6 सप्ताह तक लोगों को जमकर एंटरटेन किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…