Singham Again में नहीं दिखेंगे ‘चुलबुल पांडे’? जानें फिल्म में Salman Khan के कैमियो का सच
अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ‘चुलबुल पांडे’ के रोल में धांसू एंट्री मारेंगे। वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान के कैमियो वाली खबर पूरी तरह से फेक है। दरअसल खबरें आ रही थीं कि रोहित शेट्टी ने सलमान खान को ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो के लिए तैयार कर लिया है तो वहीं दबंग खान ने भी बिना एक भी पैसा लिए इस फिल्म में कैमियो के लिए हामी भर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद ‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी। हालांकि अब ये खबरें झूठी निकली हैं।
‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में नहीं दिखेंगे ‘चुलबुल पांडे’
ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में कोई कैमियो नहीं कर रहे हैं। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद फैंस बेहद ही निराश हो गए हैं। क्योंकि हर कोई ‘सिंघम अगेन’ में बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे का क्रोसओवर देखने के लिए बेकरार थे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘चुलबुल और सिंघम को एक साथ देखने को सपना तोड़ दिया।’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लेकिन ऐसा क्यों?’
‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में नजर आएंगे ये स्टार्स
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री तो नहीं होगी। लेकिन इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आएंगे। रोहित शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ की भी एंट्री हुई है। तो वहीं ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार और ‘सिंबा’ रणवीर सिंह इस फिल्म में दुश्मनों से भिड़ते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स में ते ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी पुलिस के अवतार में नजर आएंगे। ‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसी ही और एंटरटेनमेंट न्यूज के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ…।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…