Somy Ali की वजह से टूटी थी संगीता संग Salman Khan की शादी, एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं- ‘कमरे में रंगे हाथों पकड़ा था’
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने अफेयर्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक्टर को लेकर एक बड़ा दावा किया है। सोमी अली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि संगीता बिजलानी ने सलमान खान और उन्हें एक-साथ पकड़ लिया था, जिसकी वजह से दोनों की शादी टूट गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और सोमी अली 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे। हालांकि ब्रेकअप के बाद सोमी ने सलमान खान पर कई बड़े आरोप लगाए थे। अब सोमी अली (Somy Ali ) ने बताया कि सलमान खान पाइप से खिड़की के जरिए मुझसे मिलने मेरे कमरे में आते थे।
पाइप से चढ़कर एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) से मिलने जाते थे सलमान खान (Salman Khan)
एक्ट्रेस सोमी अली ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब सलमान संग उनके अफेयर की शुरुआत हुई तब वह संगीता बिजलानी को भी डेट कर रहे थे। उस दौरान दोनों की शादी की तैयारियां चल रही थीं, यहां तक की शादी के कार्ड भी छप चुके थे। सोमी ने बताया कि उस दौरान वह उत्तर प्रदेश के विध्यांचल में रहती थीं। हालांकि एक दिन जब सलमान खान सोमी अली से मिलने पहुंचे तो दोनों को कमरे में संगीता बिजलानी एक साथ पकड़ लिया था।
सोमी के लिए सलमान खान ने तोड़ी थी संगीता बिजलानी से शादी
सोमी अली ने बताया, ‘एक दिन सलमान मेरे कमरे में आए, हम दोनों बैठकर बातें कर रहे थे। तभी संगीता अचानक से कमरे में आईं। उन्होंने सलमान को देखा और कहा कि ‘अब बस हो गया, तुम्हें चुनना पड़ेगा।’ और गुस्से में संगीता कमरे से बाहर चली गईं। तब सलमान ने मुझसे कहा कि मैं 10 मिनट में आता हूं।’ सोमी ने बताया कि वह थोड़ी देर बाद वापस आए और उन्होंने कहा कि संगीता से उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। हालांकि सोमी ने यह भी बताया कि कई सालों बाद उन्होंने संगीता से अपनी इस गलती की माफी मांगी। सोमी ने बताया, ‘मैंने संगीता से कहा था, मैं दिल से आपसे माफी मांगती हूं। उस समय मैं बच्ची थी और मुझे नहीं पता कि मैं क्या कर रही थी।’ संगीता ने भी ये कहते हुए मुझे माफ कर दिया था कि वह अजहर के साथ अपनी शादी में खुश हैं। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुड लाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…