‘जब जो होना होगा, तब होगा’, धमकी के बाद कड़ी सुरक्षा पर सलमान खान का रिएक्शन!!

Salman Khan Not Want Tight Security : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को साल 2019 में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद बीते साल 2022 से लेकर अब तक सलमान खान को कई बार धमकी मिल चुकी हैं। सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली है। इस धमकी में कहा गया है कि गैंगस्टर गोल्ड बराड़ से बात कर लो नहीं तो बड़ा झटका लगने वाला है। इसके बाद सलमान खान के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बांद्रा में स्थिति सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षी कड़ी कर दी गई है। वहीं, सलमान खान के करीबियों का कहना है कि सलमान खान को धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
‘सलमान खान को धमकी से नहीं पड़ता फर्क’
‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के एक करीबी ने बताया है कि धमकी से सलमान खान को कोई फर्क नहीं पड़ता है। सलमान खान इस धमकी को नॉर्मल तरीक से ले रहे हैं। या ऐसा भी हो सकता है कि ऐसा जताने की कोशिश कर रहे हों ताकि उनके घरवालों को परेशानी ना हो। सलमान खान के पिता सलीम खान भी बेहद शांत दिख रहे हैं लेकिन पूरी फैमिली जानती है कि उन्हें रात में नींद नहीं आ रही है। इस तरह से फैमिली डर को चेहरे पर नहीं आने दे रहा है।
‘जब जो होना होगा, तब होगा’
सलमान खान की बढ़ी सुरक्षा को लेकर करीबी ने बताया है, सलमान खान को लगता है कि ऐसा करके आप धमकी देने वाले को अटेंशन दे रहे हो। जितना आप डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाओगे, उतनी ही अपने प्लान में सफल रहेगा। सलमान खान हमेशा से खुलकर जीना आता है और उनका मानना है कि जब जो होना होगा, तब होगा। सलमान खान ने फैमिली प्रेशर की वजह से अपने बाहर के प्लान्स कट कर दिए है। हालांकि, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });