साकेन्द्र प्रताप सिंह ने समर्थको संग किया नूरपुर विधायक पर हमला

(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर): बिजनौर जिला पंचायत सदस्य साकेन्द्र प्रताप सिंह एवं उनके समर्थकों ने नूरपुर विधायक लोकेन्द्र सिंह पर किया हमला। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री अतुल गर्ग की मौजूदगी के बीच डाक बंगले में घटी इस घटना के पीछे तीन जिला पंचायत सदस्यों को उठाना बताया जा रहा है। आरोग्य भारती संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये राज्यमंत्री विश्राम हेतु डाक बंगले पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं से वह भेंट कर रहे थे इस दौरान नूरपुर विधायक लोकेन्द्र सिंह सहित अनेक विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी उनके साथ थे कि इसी बीच कथित रूप से अपने पाले के तीन पंचायत सदस्यों को उठाने का आरोप लगाते हुए साकेन्द्र प्रताप सिंह एवं उनके समर्थक वहां पहुंच गये और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपिटाई भी हो गई। मौजूद पुलिस ने बामुश्किल दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। इस दौरान राज्यमंत्री की कार का शीशा भी फूट गया।