रवांडा: PM मोदी ने 200 परिवारों को तोहफे में दी गायें, साथ ही 20 करोड़ डॉलर के कर्ज देने की पेशकश!

दक्षिण अफ्रीका के देश रवांडा में सोमवार 23 जुलाई को दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ लंबी चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर काम करने की बात पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां 200 परिवारों को गाय तोहफे में दी। ये गायें रवांडा सरकार के गिरिंका प्रोग्राम के तहत बुगेरेसा में मॉडल गांव रेवरु में दी गई। रवांडा में गिरिंका एक सदियों पुरानी परंपरा है, जिसके तहत एक दूसरे को गायें तोहफे में दी जाती हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि रवांडा के आर्थिक विकास के लिए चल रही योजना गिरिंका के तहत पीएम मोदी ने ये गायें तोहफे में दी हैं।
इसके साथ ही भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको 20 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है, एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया है और जल्दी ही किगाली में भारतीय उच्चायोग स्थापित किये जाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय रवांडा यात्रा के दौरान यह घोषणाएं हुई हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा है।