Rohanpreet Singh से तलाक ले रही हैं Neha Kakkar? सामने आकर सिंगर के पति ने बताई हैरान कर देने वाली सच्चाई
Rohanpreet Singh on Divorce Rumors with Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं। दोनों ने 2020 में बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी और अब दोनों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी की खबर सामने आई है। दावा है कि रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ अपना रिश्ता खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इतने दिनों तक नेहा और रोहन ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन अब रोहनप्रीत ने सामने आकर अपने रिश्ता का सच बताया है। उन्होंने बता दिया है कि क्या वह सच में दोनों का रिश्ता खराब हो गया है?
रोहिनप्रीत ने नेहा कक्कड़ संग तलाक पर की बात
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के पति और सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने इंस्टेंट बॉलीवुड को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वह और नेहा अलग नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘देखो रूमर्स तो रूमर्स होते हैं। वो सच थोड़ी होते हैं। ये तो बनाई हुई बातें हैं। कल कोई कुछ बोलेगा परसों कोई कुछ बोलेगा.. पर ये चीजें आपकी पर्सनल लाइफ को प्रभावित नहीं करनी चाहिए। ये सारी बातें आपको एक कान से सुननी चाहिए और दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए। इसके अलावा, आपको सुननी भी नहीं चाहिए। वो लोगों का काम है, उनको कर लेने दो उनको जिसमें मजा आ रहा है। पर हमारी लाइफ अलग है। बात उसकी की होती है, जिसमें कोई बात होती है। अब लोगों को हमें याद रखने दो।’ रोहनप्रीत ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि वह और नेहा अलग नहीं हो रहे हैं।
अफवाहों में बन रहता है नेहा और रोहनप्रीत का नाम
बता दें कि रोहिन प्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ शादी के बाद से ही चर्चा में बने हैं। पहले नेहा ने शादी के तुरंत बाद अपनी प्रेग्नेंसी की फेक खबर फैलाई थी, जो बाद में उनके गाने का प्रमोशन निकला था। इसके बाद दोनों के बीच तनाव की कई बार खबरें सामने आईं। नेहा और रोहन प्रीत के अलग होने की खबर आए दिन सामने आती रहती हैं, जिस पर दोनों ही ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। नेहा कभी भी अपने तलाक की अफवाहों पर बात नहीं करती हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…