दिन दहाड़े हथियार बन्द बदमाशो ने की लाखो की डकैती।




साथ ही परिवार के बेटे को तमंचे की बट व चाकुओ से वार कर गम्भीर घायल कर दिया।
वारदात के बाद से पुलिस व क्षेत्र में सनसनी फेल गयी।
पूरी वारदात के अनुसार स्थानीय जेन स्ट्रीट में मोहित जेन व सरल जेन का निवास है जो की नगर के बड़े व्यापारी हैं आज अपने प्रतिष्ठान पर थे दोपहर लगभग 12– 01 के बीच उनके मुख्य दरवाज़े से चार बदमाश जो की हथियारों से लेस थे उनके घर में घुस गए और परिजनों को गन पाइंट पर ले कर लूट पाट शुरू कर दी,और लाखो के ज़ेवर सहित लाखो की नकदी लूट लिए।
इसी बीच सरल जेन का पुत्र अचानक घर में आया जहां का माहोल देख वो बदमाशो से भीड़ गया और उनके बीच हाथापाई शुरू हो गयी जिससे घबराये बदमाशो ने उस के पीछे से तमंचे की बट व चाकुओ से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसको लहू लुहान हालत में एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।
साथ ही मोके पर ग्रामीण एसपी सहित कई अधिकारियो ने मोके का मुयाना किया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंच पाई थी।
वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहोल बना हुआ है।