अन्य

क्या आप भी है कंफ्यूज अंडा शाकाहारी या मांसाहारी ? तो ये रहा वैज्ञानिक जबाब…

अक्सर इन सवालों को और कन्फूजन को हम दूर नहीं कर पाते , की अंडा शाकाहारी या मांसाहारी अक्सर हम अपने दोस्तों या परिवार में बहस करते है , की अंडा वेज हे , नहीं नॉनवेज हे .लेकिन किसी तर्क पे नहीं पहुंच पाते तो लीजिये ये है जबाब.

अंडा वेज या नॉनवेज इस पे वैज्ञानिको की खोज केहती है की , मुर्गी दो तरह से अंडे देती है , एक शाकाहारी अंडे और दूसरे मांसाहारी अंडे जिसमे से चूजे निकलते है , एक जब मुर्गे के संपर्क में आने पे मुर्गी अंडे देती है , और ये कोई जरुरी नहीं की मुर्गी , मुर्गे के संपर्क में आने पे ही अंडे दे.

ये है शाकाहारी अंडे..

बिना मुर्गे के संपर्क में आये जो अंडे त्यार होते है , जिनसे चूजे नहीं निकलते , जो अनज्डफर्टिलाइ एग होते है , इस तरह के अनफर्टिलाइज्ड बाजार में मिलते है , जिसे फार्म में त्यार किया जाता है , फर्टिलाइज्ड एग को ये बेचते नहीं , उसे चूजे निकलने के लिए रखते है l

क्या है मांसाहारी अंडे…

फर्टिलाइज्ड एग वो होते है , जो मुर्गे के संपर्क में आने के बाद बनते है , जिसमे से चूजे निकलते है , इसलिए इस एग को मारकेट में नहीं मिलते जल्दी ,इन अंडों में गैमीट सेल मौजूद होते हैं जिनसे चूजे निकलते हैं , ये पूरी तरह से मांसाहारी होते है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button