टैकनोलजी

38 दिन चलेगी बैटरी, iPhone को टक्कर दे रहा लुक, Realme लाया धांसू फोन

Realme C63 Smartphone Details: स्मार्टफोन लवर्स के लिए रियलमी ने अपना नया फोन Realme C63 लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, इस फोन को काफी कम कीमत में पेश किया गया है, जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है क्योंकि कम बजट रेंज में आपको इस फोन में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. बताया जा रहा है कि फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 38 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. 

इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में पेश किया गया है, जिससे हम भारतीय कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं.  इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल वाले वेरिएंट को 1,999,000 IDR में लॉन्च किया गया है, जो कि भारत में करीब 10,000 रुपये हैं. इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,299,9000 IDR है. ये कीमत भारत के 12,000 रुपये के बराबर है. रियलमी के इस फोन के कलर की बात करें तो इन्हें दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर में शामिल है. 

Realme C63 फोन के स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले: रियलमी के इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट और 450nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आपको 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो कि 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. 

बैटरी: बैटरी की बात करें तो ये फोन 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है, जो कि 5,000mAh बैटरी से लैस है. फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक मिनट चार्ज के बाद एक घंटे तक का टॉकटाइम दे सकता है. 

कैमरा: आपको इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक डुअल रियर कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

ऑपरेटिंग सिस्टम: रियलमी के इस फोन  में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ  Android 14 पर बेस्ट Realme UI 5 देखने को मिलने वाला है. 

प्रोसेसर: Realme C63 फोन Unisoc T612 चिपसेट, माली-G57 GPU और 8GB रैम से लैस है. 

यह भी पढ़ें:-

Free Fire Max Redeem Codes Today: 3 जून 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड्स, फ्री रिवॉर्ड्स के लिए तुरंत फॉलो करें ये प्रोसेस 

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button