RBI : जल्द जारी होगा ₹100 का नया नोट, बैंगनी रंग का होगा नया नोट

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपए के नए नोट जारी करने का एलान किया है, नए नोट की छपाई शुरू हो चुकी है। 100 रुपए के इस नए नोट का रंग बैंगनी होगा। नए नोट की छपाई देवास बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में शुरू हो गई है। इस नोट के बाजार में आ जाने के बाद आपकी जेब में कोई पुराना नोट नहीं बचेगा, क्योंकि रिजर्व बैंक पहले ही 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट बाजार में जारी कर चुका है।
क्या है खासियत 100 रुपए के नए नोट की :
बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिर तक ये नोट बाजार में आ जाएगा। इस नोट की खासियत यह है कि ये होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है। नोट पर वल्ड हैरिटेज में शामिल गुजरात की बाव या बावडी की झलक दिखेगी। इसी प्रेस में पांच सौ और दो हजार रूपए के नए नोट भी छापे गए थे।
नए नोट में सामान्य सुरक्षा फीचर के साथ-साथ लगभग एक दर्जन नए सूक्ष्म सुरक्षा फीचर भी जोड़े गए हैं, इन्हें सिर्फ अल्ट्रावायलेट रोशनी में ही देखा जा सकेगा।
बता दें कि आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में 200 रुपए का नया नोट जारी किया था। ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक कानून 1934 के तहत 10 हजार रुपये तक के नोट जारी करने का प्रावधान है, लेकिन कब और कितनी कीमत के नोट जारी होगे, इस बारे में सरकार और केद्रीय बैंक के बीच राय-मशविरे के बाद ही फैसला किया जाता है।