उत्तर प्रदेश

बागपत : लम्पी की रोकथाम के लिए अभियान जारी, 123 पशुओं पर जुर्माना, 15500 का टीकाकरण

खबर सुनो

अगर लुंपी की बीमारी बागपत को बरबाद करती रही तो जानवर भी बीमार हो रहे हैं। जिसकी रोकथाम के लिए जिले के 179 ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. गुरुवार से पशुपालन विभाग की टीमें अलग-अलग कस्बों में जाकर अभियान चलाकर उन्हें प्रशिक्षण देंगी। बुधवार को 123 लम्पी बीमार पशु ठीक हुए। 15500 पशुओं का टीकाकरण किया गया।

लम्पी रोग से बचाव के लिए छह निगरानी दल विभिन्न प्रखंडों में बीमार पशुओं पर नजर रख रहे हैं। जिससे 65 जिला पथों में 291 पशुओं को बंडलों से चिह्नित किया गया। वहीं लम्पी रोग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की तैयारी की गई।

पशु चिकित्सा निदेशक डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि जिन गांवों में लम्पी रोग फैल चुका है, वहां स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है. जिले में ऐसे 179 गांव चिन्हित किए गए हैं जहां लंपी से कोई जानवर बीमार नहीं हुआ।

इन नगरों में लम्पी रोग की रोकथाम के लिए मुखिया एवं पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें लम्पी रोग की रोकथाम, पशुओं को दी जाने वाली दवा, पशुओं के आसपास छिड़काव आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

खलिहान में मिली तीन गायें, लम्पी से त्रस्त
अमीनगर सराय शहर के आदर्श गोशाला में जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है. तीन गायों में लम्पी रोग के लक्षण पाए गए हैं। आदर्श गौशाला प्रमुख कृष्ण कुमार पांडे ने कहा कि तीन गायों को अलग किया गया है। खलिहान की रक्षा के लिए 200 गायों का टीकाकरण किया गया।

विस्तार

अगर लुंपी की बीमारी बागपत को बरबाद करती रही तो जानवर भी बीमार हो रहे हैं। जिसकी रोकथाम के लिए जिले के 179 ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. गुरुवार से पशुपालन विभाग की टीमें अलग-अलग कस्बों में जाकर अभियान चलाकर उन्हें प्रशिक्षण देंगी। बुधवार को 123 लम्पी बीमार पशु ठीक हुए। 15500 पशुओं का टीकाकरण किया गया।

लम्पी रोग से बचाव के लिए छह निगरानी दल विभिन्न प्रखंडों में बीमार पशुओं पर नजर रख रहे हैं। जिससे 65 जिला पथों में 291 पशुओं को बंडलों से चिह्नित किया गया। वहीं लम्पी रोग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की तैयारी की गई।

पशु चिकित्सा निदेशक डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि जिन गांवों में लम्पी रोग फैल चुका है, वहां स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है. जिले में ऐसे 179 गांव चिन्हित किए गए हैं जहां लंपी से कोई जानवर बीमार नहीं हुआ।

इन नगरों में लम्पी रोग की रोकथाम के लिए मुखिया एवं पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें लम्पी रोग की रोकथाम, पशुओं को दी जाने वाली दवा, पशुओं के आसपास छिड़काव आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

खलिहान में मिली तीन गायें, लम्पी से त्रस्त

अमीनगर सराय शहर के आदर्श गोशाला में जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है. तीन गायों में लम्पी रोग के लक्षण पाए गए हैं। आदर्श गौशाला प्रमुख कृष्ण कुमार पांडे ने कहा कि तीन गायों को अलग किया गया है। खलिहान की रक्षा के लिए 200 गायों का टीकाकरण किया गया।

Ankit Agnihotri

मैं अंकित हूं, मैंने SBT24 के लिए एक ऑनलाइन समाचार संपादक के रूप में काम किया है, जिसमें मेरे नाम पर ट्रेंडिंग स्कूप्स की एक लंबी सूची है। मैंने वर्ष 2021 से SBT24 से शुरुआत की है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button