‘रामायण’ से रणबीर कपूर के रोल पर आया दिलचस्प अपडेट, फिल्म से जुड़ा ये बड़ा स्टार!
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ अक्सर चर्चा में आ जाती है। इस फिल्म से जुड़े अपडेट आए दिन सामने आते हैं और फैंस को एक्साइटेड कर देते हैं। अभी तक सामने आई जानकारी में बताया गया है कि फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम का और साईं पल्लवी माता सीता का रोल करने वाली हैं। इसके साथ ही फिल्म में दूसरे किरदार निभाने स्टार्स को लेकर जानकारी आती रहती है। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दिलचस्प अपडेट सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर क्या जानकारी सामने आई है।
फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर का होगा डबल रोल
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फिल्म ‘रामायण‘ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की भगवान राम और माता सीता के गेटअप में तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। इसके बाद से फैंस फिल्म ‘रामायण’ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। अब फिल्म ‘रामायण’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। ‘पीपिंगमून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर डबल रोल करने वाले हैं। फिल्म में वह भगवान राम और परशुराम दोनों का किरदार निभाएंगे। सोर्स ने बताया कि फिल्म में परशुराम का रोल छोटा है लेकिन काफी महत्वपूर्ण है। मेकर्स ने सुनिश्चित किया है इसे काफी अच्छे तरह से दिखाया जाए। रिपोर्ट में आगे बताया गया है रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में अमिताभ बच्चन की भी एंट्री हो गई है। हालांकि, अमिताभ बच्चन स्क्रीन पर दिखाई नहीं देंगे बल्कि वह जटायु को अपनी आवाज देंगे। इसके साथ ही जटायु के वीएफएक्स को असली दिखाने के लिए मेकर्स ने अमिताभ बच्चन की आंखों का स्कैन भी किया है।
फिल्म ‘रामायण’ में नजर आ सकते हैं ये स्टार्स
फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी के अलावा यश, सनी देओल, रवि दुबे, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, अरुण गोविल, कुणाल कपूर, हरमन बावेजा, सोनिया बलानी को कास्ट किए जाने की जानकारी है। यश रावण के रोल में, सनी देओल हनुमान के रोल में, रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में, लारा दत्ता कैकेयी के रोल में, रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रोल में, अरुण गोविल दशरथ के रोल में, कुणाल कपूर इंद्र देव के रोल में, हरमन बावेजा विभीषण के रोल में और सोनिया बलानी उर्मिला रोल में नजर आ सकती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…