रजनीकांत क्रेज : फिल्म “कला “रिलीज़ ,पोस्टर को दूध से नहलाया, पटाखे भी फूटे ,मिठाइयां भी बंटी

एक बार फिर से रजनीकांत की फिल्म रिलीज़ होते ही ‘थलाइवा’ की दीवानगी देखने को मिली , और ये दीवानगी इस कदर की लोगो ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया साथ ही थिएटर के बाहर आतिशबाजी के नज़ारे दिखे , और थिएटर के अंदर बाहर लोग झूमते हुए नज़र आये l आपको बता दे की रजनीकांत की फिल्म “काला” का लोगों को बेसब्री से इंतजार था l और फिल्म रिलीज़ होते ही उनका बेसब्री का बांध टूट गया । सुबह 4 बजे से ही फिल्म का पहला शो रखा गया था l सुबह से ही थियेटर्स के बाहर लम्बी कतार देखी जा रही थी l
ऐसी ही दीवानगी फिल्म कबाली के रिलीज़ के रोज देखने को मिली थी , आपको बता दे की बहुत सारे आईटी सेक्टर के कंपनी में आज छुट्टी दी गयी हैं , थिएटर में मूवी सुरु होने से पहले रजनीकान्त के पोस्टर को आरती दिखाई गयी चन्दन लगाया गया फिर जाके मूवी परदे पे चली .रजनीफैंस थिएटर में भी और बहार भी नाचते झूमते दिखे l रजनी फैंस की दीवानगी इस तरह की लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग ले ली थी l फिल्म की शानदार कमाई का पूरा अनुमान है l