राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भीड़’ हुई पाइरेसी का शिकार!

Bheed Leaked : बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) 24 मार्च यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का जब से ट्रेलर सामने आया है तब से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। दरअसल, फिल्म ‘भीड़’ भारत में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ है। फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे मेकर्स को झटका लगा है। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है।
फिल्म ‘भीड़’ पाइरेसी साइट्स पर लीक
‘इंडिया डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भीड़’ पाइरेसी का शिकार हो गई है। ये फिल्म कुछ पाइरेसी साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भीड़’ को तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरूल्स जैसी साइट्स पर एचडी प्रिंट में लीक किया गया है। इस तरह से फिल्ममेकर्स को हैकर्स ने तगड़ा चूना लगाया है। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं जब कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है। इससे पहले तमाम फिल्में इन पाइरेसी साइट्स का शिकार हो चुकी हैं।
फिल्म ‘भीड़’ लॉकडाउन के तीन साल बाद रिलीज
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ को लॉकडाउन के तीन साल बाद 24 मार्च, 2023 को रिलीज किया गया। इस फिल्म में भारत में कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों को हुईं अलग-अलग समस्या की कहानी को दिखाया गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा समसामायिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म ‘भीड़’ में राजकुमार राव और भूमि पडेनेकर के अलावा पंकज कपूर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });