दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से हुई लोगों को परेशानी, ओडिशा में 4 ट्रेनें फंसी!

नई दिल्लीः देश में बारिश का कहर जारी है। जहां ओडिशा में चार ट्रेनें बारिश में फंस गई हैं वहीं आज दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश हुई है। ओडिशा के रायगढ़ा में भारी बारिश में हीराखंड एक्सप्रेस के फंसने की खबर आई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में झमाझम मूसलाधार बारिश की संभावना पहले ही जताई थी।
दिल्ली में लगातार 2 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके बाद दिन में ही अंधेरा हो गया है और चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है। सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लगा है क्योंकि चारों तरफ पानी के कारण सड़कों भी पानी में डूब सी गई हैं। बारिश और वाटर लॉगिंग का नजारा दक्षिणी, पश्चिमी दिल्ली स्थित द्वारका में चारों तरफ दिख रहा है।
दरअसल दक्षिणी ओडिशा में लगातार बारिश से इलाकों का यही हाल है। रायगढ़ के मस्कट स्टेशन के पास पटरियां पानी में गुम हो चुकी है। ऐसा लगता है कि ट्रेन पानी में तैर रही हो, आगे पूरा रास्ता पानी में ही डूबा दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, इसलिए यहां लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मलकानगिरि जिले के ज्यादातर इलाके अलग-थलग पड़ चुके हैं। राजधानी भुवनेश्वर और कटक जैसे शहरों की भी हालत कुछ अलग नहीं है। बारिश की वजह से पूरे शहर में बंद जैसे हालात हैं।