टैकनोलजी

Gaming Laptop : ऑनलाइन गेमिंग में आएगा डबल मजा, ये गेमिंग लैपटॉप मिल रहे बहुत सस्ते

Gaming Laptop : गेमिंग लैपटॉप आमतौर पर काफी महंगे आते हैं, जिसके चलते बहुत से लोग अपनी पसंद का गेमिंग लैपटॉप नहीं खरीद पाते और नॉर्मल लैपटॉप पर उन्हें गेम खेलने में उतना मजा नहीं आता, जितना गेमिंग लैपटॉप पर ऑनलाइन गेम खेलने में मजा आता है. यहां हम आपको ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट कुछ लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं, जिनपर आपको बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही इन लैपटॉप पर आपको बैंकिंग डिस्काउंट और दूसरे कई ऑफर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं गेमिंग लैपटॉप के बारे में.

Acer Aspire 5 गेमिंग लैपटॉप

एस्सार का ये लैपटॉप इंटेल कोर i5 12th gen विद 16GB RAM और 512GB SSD हार्ड डिस्क के साथ आता है. इस लैपटॉप में ग्राफिक्स RTX2050 कार्ड और FHD डिस्प्ले दी गई है. एस्सार के इस लैपटॉप को आप 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर आपको 1500 रुपये का एसबीआई क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. 

ASUS TUF Gaming F15 गेमिंग लैपटॉप

आसुस हमेशा से ही अपने पावरफुल लैपटॉप के लिए जाना जाता रहा है. ASUS TUF Gaming F15 में आपको 15.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी. साथ ये लैपटॉप i5 11th जनरेशन का लैपटॉप है, जिसमें RTX 3050 4GB ग्राफिक्स गेमिंग कार्ड दिया है. लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 512GB की SSD हार्ड डिस्क मिलेगी. इस लैपटॉप को आप 58,990 रुपये में खरीद सकते है, जिस पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा.

Lenovo IdeaPad Gaming 3

लेनोवो के इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 6600 H प्रोसेसर दिया है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच की FHD IPS 120HZ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है.  Lenovo IdeaPad Gaming 3 लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप को 55,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट आपको मिलता है.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply

यह भी पढ़ें : 

Google ने शुरू की .meme डोमेन की रजिस्ट्री, यूजर्स अब बना सकेंगे अपनी वेबसाइट को फनिएस्‍ट

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button