संभलहेडा मीरापुर मुजफ्फरनगर रहने वाले रफ़त अली जैदी को दिल्ली उर्दू अकादमी का सदस्य बनाया गया

विशेष संवाददाता मुजफ्फरनगर: संभलहेडा मीरापुर मुजफ्फरनगर रहने वाले रफ़त अली जैदी को दिल्ली उर्दू अकादमी का सदस्य मनोनीत किया गया है, जिससे मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर क्षेत्र के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। रफ़त अली जैदी सहाब कफी समय से दिल्ली में रहकर करोबार कर रहे हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने श्री जैदी को दिल्ली सरकार में उर्दू अकादमी का सदस्य बनाया है। रफ़त अली जैदी सहाब ने सदस्य बनने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदया जी का धन्यवाद किया।
रफ़त अली जैदी के उर्दू अकादमी सदस्य बनने की खबर जब उनके गृह जनपद मुजफ्फरनगर पहुँची तो इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। जनपदवासियों का कहना है कि श्री रफ़त अली जैदी के सदस्य बनने पर आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में और मजबूत होगी।