टैकनोलजी

Apple भारत में अब क्रेडिट कार्ड भी करेगी पेश, इस बैंक के साथ मिलकर कर रही प्लानिंग

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) के आईफोन, आईपैड, स्मार्टवॉच और कई डिवाइस से आप वाकिफ हैं, लेकिन अब आप एप्पल का क्रेडिट कार्ड भी भारत में इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहिए. दरअसल, कंपनी भारत में भारत में क्रेडिट कार्ड (Apple credit card) लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैंक और नियामकों के साथ बातचीत कर रही है. मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस साल अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के सीईओ और एमडी शशिधर जगदीशन के साथ बैठक की थी

आरबीआई के साथ चर्चा जारी 

रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि टेक दिग्गज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ क्रेडिट कार्ड के तौर-तरीकों पर चर्चा कर रही है. इसमें आगे कहा गया है कि RBI ने कंपनी के लिए कोई विशेष विचार किए बिना, Apple को सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए नियमित प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक की तरफ से परमिशन न देने की अफवाहों को देखते हुए, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी अभी समझौता करने के लिए तैयार है या नहीं.

एप्प्ल की है यह सोच

रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि एप्पल (Apple credit card) सिर्फ सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ फर्म के साथ काम करता है और इसलिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ चर्चा चल रही है. जबकि साझेदारी बनाने में बहुत कुछ लगता है, बैंक और दूसरे ब्रांड एप्पल को अपने साथ लाने के लिए सौदे की शर्तों को बेहतर बनाने के इच्छुक होंगे. TechCrunch की एक रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि कुक Apple Pay के एक लोकल एडिशन पर काम कर रहा है जो UPI के ऊपर काम करता है. एप्पल चाहता है कि भारत में आईफोन यूजर बिना कोई पीएसपी ऐप डाउनलोड किए क्यूआर कोड स्कैन कर सकें और यूपीआई लेनदेन शुरू कर सकें.

फेस आईडी का इस्तेमाल कर सकती है कंपनी

कंपनी ने हाल ही में सुझाव दिया था कि एप्पल पे आईफोन पर यूपीआई सर्टिफिकेशन के लिए फेस आईडी का इस्तेमाल कर सकता है. Apple फिलहाल निवेश और विनिर्माण के लिए भारत पर नजर रख रहा है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उसका लक्ष्य चीन से दूर जाना है. Apple ने हाल ही में भारत में अपने दो फिजिकल स्टोर खोले हैं मुंबई में Apple BKC और नई दिल्ली में Apple साकेत.

यह भी पढ़ें

₹1 लाख से ऊपर के बजट में आते हैं ये प्रीमियम स्मार्टफोन, एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से हैं लैस

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button