विशेष पोस्ट
बिहार के एक मजदूर श्री कृष्ण शाह को “हज़रत मखदूम शा बाबा माहीमी ट्रस्ट” के अध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा जीवन देने की कोशिश

ब्रिजेश बडगुजर कार्यकारी संपादक
करोना महामारी जैसे कार्यकाल में एक व्यक्ति जिसे अस्पताल में भर्ती करने से भी मना कर दिया था,जिसके शरीर पर गहरा जख्म तक किसी चिकित्सक या प्रशासन को दिखाई नहीं दिया,
मुंबई के ज्येष्ठ समाजसेवक श्री जुबैर कुरैशी जी को जैसे ही खबर मिली,करोना महामारी जैसे कार्यकाल में उस व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर नया जीवन देने की कोशिश की