प्रभास की ‘कल्कि 2898’ ने तोड़ा शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड, टॉप ग्रॉसिंग लिस्ट में मिली ये पोजिशन
प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ (Kalki 2898AD) का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज हुए 41 दिन पूरे हो गए हैं और इन 41 दिनों में ‘कल्कि’ ने कई सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। कल्कि 2898एडी इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई, इसी के साथ कल्कि नार्थ अमेरिका में भी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी। अब इसी बीच प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और कल्कि भारत की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है।
कल्कि ने तोड़ा ‘जवान’ का रिकॉर्ड
सैक्निलक की रिपोर्ट के अनुसार कल्कि 2898एडी ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’ को पछाड़ दिया है। फिल्म ने 41वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 28 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ ने भारत में 640.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल 640.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से कल्कि ने ‘जवान’ को पछाड़ते हुए शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस हिसाब से अब प्रभास की ‘कल्कि’ चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘बाहुबली 2’, दूसरे नंबर पर ‘केजीएप 2’ और तीसरे नंबर पर ‘आरआरआर’ का नाम शामिल है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…