सार
आगरा में एक युवक के मिलने का दावा दो लोगों ने किया है। एक ने उसे अपना भाई और दूसरे को बेटा बताया। फैसला नहीं होने पर मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस अब आपका डीएनए टेस्ट करेगी।
आगरा के भगवान टॉकीज जंक्शन पर मिले मानसिक रूप से कमजोर युवक को फिरोजाबाद के फरिहा क्षेत्र निवासी युवक ने अपने भाई के रूप में लाया था. युवक की तलाश करते हुए आगरा से एक वृद्ध भी फरहा आया। उसने युवक को अपना बेटा बताया। एक युवक के दो वादी थे तो फरिहा थाने में मामला पहुंचा। युवक को लेकर रविवार को थाने में पंचायत भी की गई। इसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। अब पुलिस युवक का डीएनए टेस्ट कराने की बात कर रही है।
फरिहा क्षेत्र के गांव शेखनपुर निवासी सूरजपाल का भाई हरपाल (36) करीब 12 साल पहले लापता हो गया था. उस समय हरपाल की उम्र करीब 24 साल थी। वह मानसिक रूप से कमजोर है। युवक के परिजन तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सूरजपाल का कहना है कि आगरा में मिला युवक उसका भाई है। वह 12 साल पहले गायब हो गया था। वह भी शादीशुदा था।
परिजन ने युवक को भटकते देखा था
करीब 15 दिन पहले हरपाल का भतीजा शिव कुमार आगरा में भगवान टॉकीज के पास घूमता मिला था। शिव कुमार की जानकारी के अनुसार वे वहां पहुंचे और हरपाल को गांव ले गए. उधर, आगरा निवासी तिस्फुता निवासी मुन्ने खां भी रविवार को युवक की तलाश करते हुए फरिहा क्षेत्र के शेखनपुर गांव पहुंचा. मुन्ने खां ने बताया कि युवक उसका बेटा यूनुस है।
एक युवक के दो सुहागरात होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने युवकों को लेकर फरिहा थाने पहुंचकर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने युवक को सूरजपाल को सौंप दिया है। मंगलवार को मुन्ने खां परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां मौजूद सीओ शिकोहाबाद कमलेश सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया गया.
मुन्ने खां ने युवक को अपना बेटा बताते हुए कहा कि वह शादीशुदा है। पत्नी के जाने के बाद वह मानसिक विकारों से पीड़ित रहने लगा। इस पर सीओ शिकोहाबाद ने कहा कि युवकों का डीएनए टेस्ट कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसके बाद ही पता चलेगा कि आगरा में मिला युवक किस परिवार का है।
विस्तार
आगरा के भगवान टॉकीज जंक्शन पर मिले मानसिक रूप से कमजोर युवक को फिरोजाबाद के फरिहा क्षेत्र निवासी युवक ने अपने भाई के रूप में लाया था. युवक की तलाश करते हुए आगरा से एक वृद्ध भी फरहा आया। उसने युवक को अपना बेटा बताया। एक युवक के दो वादी थे तो फरिहा थाने में मामला पहुंचा। युवक को लेकर रविवार को थाने में पंचायत भी की गई। इसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। अब पुलिस युवक का डीएनए टेस्ट कराने की बात कर रही है।
फरिहा क्षेत्र के गांव शेखनपुर निवासी सूरजपाल का भाई हरपाल (36) करीब 12 साल पहले लापता हो गया था. उस समय हरपाल की उम्र करीब 24 साल थी। वह मानसिक रूप से कमजोर है। युवक के परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सूरजपाल का कहना है कि आगरा में मिला युवक उसका भाई है। वह 12 साल पहले गायब हो गया था। वह भी शादीशुदा था।
परिजन ने युवक को भटकते देखा था
करीब 15 दिन पहले हरपाल का भतीजा शिव कुमार आगरा में भगवान टॉकीज के पास घूमता मिला था। शिव कुमार की जानकारी के अनुसार वे वहां पहुंचे और हरपाल को गांव ले गए. उधर, आगरा निवासी तिस्फुता निवासी मुन्ने खां भी रविवार को युवक की तलाश करते हुए फरिहा क्षेत्र के शेखनपुर गांव पहुंचा. मुन्ने खां ने बताया कि युवक उसका बेटा यूनुस है।
Post Views: 80