टैकनोलजी

Vivo X90 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, शानदार कैमरा तलाश रहे लोगों की आई मौज!

Vivo X90 Series : वीवो X90 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने नई सीरीज के तहत वीवो के दो स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं, जिसमें वीवो X90 और वीवो X90 प्रो शामिल हैं. कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया था. कंपनी इस सीरीज को पहले ही चीनी मार्केट में उतार चुकी है. चीन में कंपनी ने वीवो X90, वीवो X90 प्रो और वीवो X90 प्रो प्लस सहित तीन वेरिएंट लॉन्च किए थे. यह सीरीज खास तौर पर उन लोगों को काफी पसंद आयेगी, जो बढ़िया कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं. आइए खबर में फोन के फीचर्स और कीमत जानते हैं.

Vivo X90 के फीचर्स 

  • डिस्प्ले : 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले
  • प्रोसेसर : मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट
  • बैटरी : 4870mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट : 120W ड्यूल फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट 
  • रैम और स्टोरेज : 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज

Vivo X90 में फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया गया है,  जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है. फोन की शानदार डिस्प्ले एचडीआर10+ तकनीक को सपोर्ट करती है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को और शानदार बना देता है. 

वीवो X90 कैमरा सेटअप

वीवो X90 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर, OIS, EIS और LED फ्लैश, f/2.0 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f / 2.45 के साथ फ्रंट में 32MP का स्नैपर भी है.

Vivo X90 Pro के फीचर्स 

  • प्रोसेसर : मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट
  • बैटरी : 4870mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट : 120W ड्यूल फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट 
  • रैम और स्टोरेज : 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज

दूसरी ओर, X90 प्रो, अपने 2K रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ X90 से एक पायदान ऊपर है. इसमें 452 PPI, 2160Hz PWM, HDR10+ और 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी है जो आपको और बेहतर डिस्प्ले ऑफर करता है. 

News Reels

X90 प्रो कैमरा सेटअप 

X90 प्रो में f/1.6 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पोर्ट्रेट सेंसर, f/1.75 अपर्चर, OIS, EIS और LED फ्लैश के साथ 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर है.

Vivo X90 Series की उपलब्धता

वीवो एक्स90 सीरीज की फॉक्स-लेदर फिनिश के साथ ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. Vivo X90 प्रो के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है. वहीं, Vivo X90 की कीमत सेम वैरिएंट के लिए 58,999 रुपये है. फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, सेल 05 मई से शुरू होगी.

इस महीने मार्केट में कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं. लिस्ट में कई बड़ी कंपनियों के फोन शामिल हैं. आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सभी की डिटेल जान सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo के फ्लिप और फिल्डेबल फोन तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन्स

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button