पीएम का हेलीकॉप्टर उतारने के लिए नही मिल रही जगह:बिजनौर

बिजनौर । सवाददाता – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस फरवरी को बिजनौर के दौरे के लिए हेलीकॉप्टर उतारने को उपयुक्त जगह नहीं मिल रही है प्रशासन इस बात मे उलझा हुआ है कि एक साथ तीन हेलीकॉप्टर कहा उतारे जाए । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दस फरवरी को बिजनौर आ रहे है वर्धमान कालेज के मैदान मे वे चुनावी सभा को सबोधित करेगे । भाजपा नेता चुनाव सभा को तैयारी मे जुटे हुए है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तीन हेलीकॉप्टर आएगे । एक साथ तीन हेलीकॉप्टर कहा उतारे जाए , प्रशासन इसमे उलझा हुआ है हेलीकॉप्टर उतारने के लिए प्रशासन के पास पुलिस लाइन का ग्राउंड व वधमान कालेज का मैदान बचा है इन दोनों मैदानों मे तीन हेलीकॉप्टर एक साथ नही उतारे जा सकते है कोई और उपयुक्त सथान मिल नही पा रहा है मैदान के नाम उच्च अधिकारियों को भेज दिये है हेलीकॉप्टर उतारने के लिए मैदान मे तीन हैलीपेड बनने है
बॉबी कश्यप जी और sbt टीम को बधाई
Good work