मशहूर सिंगर पापोन ने नाबालिक बच्ची को फेसबुक लाइव चैट में ‘जबरदस्ती’ किया Kiss, POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज!

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर पापोन होली सेलीब्रेशन के दौरान नाबालिग बच्ची को जबरन किस कर मुसीबत में फंस गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने POCSO एक्ट के तहत सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.सोशल मीडिया पर भी पपॉन के खिलाफ विरोध की मुहिम छिड़ गई है. ‘मोह मोह के धागे’ से पॉपुलर हुआ ये सिंगर हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है I वहीं पपॉन के वकील ने दर्ज शिकायत पर आपत्ति जताई है. और एक ट्वीट कर इस पूरे मामले पर दुख जताया है I
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पापोन ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कंटेस्टेंट सिंगर्स के साथ होली के मूड में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. पापोन ने इस लाइव वीडियो के दौरान एक माइनर कंटेस्टेंट को किस किया. सोशल मीडिया पर पापोन के इस वीडियो पर लोगों ने विरोध जताया है. इसी वीडियो के चलते अब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. सोशल मीडिया उनकी इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पापोन वॉइस ऑफ इंडिया किड्स में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील रूना भुयान ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में गायक पापोन के खिलाफ शिकायत दी है। पापोन के ऑफिशियल फेसबुक पेज में होली सेलीब्रेशन का फेसबुक लाइव किया था। इसमें वैन के अंदर पापोन होली खेल रहे हैं। क्रू मेंबर के साथ कोई भी महिला सदस्य नहीं थीं। इसी दौरान पापोन ने एक बच्ची को पहले तो रंग लगाया और उसे गलत तरीके से किस किया।
पापोन ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर के खिलाफ कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है । और काफी लोगो ने विरोध किया है Iपापोन के मैनेजर ने मीडिया को बताया कि पापोन का मकसद बच्चे के साथ कुछ भी गलत करना नहीं था । इस तरह उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। वहीं, पापोन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली वकील ने कहा कि वीडियो में पापोन का व्यवहार देखकर हैरान रह गई थीं। मैं उस बच्चे की सेफ्टी और सिक्युरिटी के लिए काफी परेशान हूं,जो रियेलिटी शो में हिस्सा ले रही हैं।
फैन क्लब ने भी दर्ज कराई FIR
वहीं दूसरी तरफ पापोन के एक फैनपेज क्लब ने 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इस फैनक्लब के मुताबिक सिंगर की प्रसिद्धि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। पापोन ने किस करने के तुरंत बाद टीम को फेसबुक लाइव बंद करने का आदेश दिए थे। मंगलवार को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 68 से भी ज्यादा बार लोगो ने अभी तक देखा हे I