उत्तर प्रदेश
बिजनौर -चार हजार व्यापारियों ने ही पंजीकरण कराया है। बाकी व्यापारी अब भी पंजीकरण से दूर हैं
बिजनौर में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में पंजीकरण के लिए जिले के व्यापारी ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अभी तक जिले में करीब चार हजार व्यापारियों ने ही पंजीकरण कराया है। बाकी व्यापारी अब भी पंजीकरण से दूर हैं।
वाणिज्य कर विभाग द्वारा इन व्यापारियों को जागरूक करने के बाद भी पंजीकरण नहीं बढ़ पाए। अब पंजीकरण में केवल दो दिन का समय बचा है। 17 जनवरी पंजीकरण की आखिरी तिथि है। वाणिज्य कर विभाग की ओर से व्यापारियों को मोबाइल पर भेजे जाने वाले पासवर्ड के आधार पर उनका डाटा जीएसटी पर ट्रांसफर होना है। जिले में विभाग में करीब 12 हजार व्यापारी पंजीकृत हैं। इनमें से अभी तक केवल करीब चार हजार व्यापारियों ने ही जीएसटी में पंजीकरण कराया है। वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) जीएस बोनाल के अनुसार व्यापारी जीएसटी में जल्दी पंजीकरण करा लें।