जमीयत उलमा ए हिंद के आह्वान पर मुसलमानो ने भारत सरकार द्वारा लागू CAB एवं NRC के विरोध मे अपने गुस्से का इज़्हार किया!

जावेेद इकबाल (प्रभारी मुरादाबाद मण्डल):13 दिसम्बर 2019 को नह्टौर जनपद बिजनौर मे जमीयत उलमा ए हिंद के आह्वान पर मुसलमानो ने भारत सरकार द्वारा लागू CAB एवं NRC के विरोध मे अपने गमो घुस्से का इज़्हार किया! विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस की शक्ल में किया गया जिसमे तख्तियों बैनर पर CAB व NRC विरोधी नारे ले कर चल रहे थे प्रदर्शनकारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी! बारिश और कडाके की ठण्ड भी मानो मुसलमानों के गमों गुस्से के आगे बे असर हो गयी! जुलूस नये बाज़ार से शुरु हो कर पीर शहीद काला, तीरग्रान, महकमा और रसूलदारान होते हुवे घास्मंडी चौराहा पहुंचा जहां उलमा हाजरात ने नह्टौर पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा तथा पुलिस अधिकारियों ने इसको सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । ज्ञापन जमीयत के नायब ज़िला सदर मौलाना अब्दुल रज़ाक़, क़ारी हारून व मौलाना नसीम साहिब ने दिया। जुलूस मे राजा अंसारी, अम्मू शेख़, सलीम डॉलर, वहाब क़ुरेशी, बोन्टीस व शहर के हजारों लोग शामिल रहे। पुलिस-प्रशासन शान्ति बनाए रखने के लिये चाक-चौबंद नज़र आया।