16 अक्टूबर 2022 रविवार को नह्टौर स्थित मेहंदी विला मे हेल्थ ऐण्ड एजुकेशन प्रोमोशन ट्रस्ट (रजि0) के द्वारा एक निशुल्क व स्थाई शुगर एवम ब्लडप्रेशर जांच केंद्र का शुभारंभ किया
मुख्य अतिथि के रूप मे प्रिंट मीडिया की जानी मानी हस्ती व बिजनौर टाइम्स और चिंगारी समाचार पत्र के संस्थापक स्व0 श्री बाबू सिंह चौहान जी के होनहार सुपुत्र श्री सूर्यमणि रघुवंशी जी रहे

श्री गिज़ाल मेहंदी के अथक प्रयासो के चलते 16 अक्टूबर 2022 रविवार को नह्टौर स्थित मेहंदी विला मे हेल्थ ऐण्ड एजुकेशन प्रोमोशन ट्रस्ट (रजि0) के द्वारा एक निशुल्क व स्थाई शुगर एवम ब्लडप्रेशर जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रिंट मीडिया की जानी मानी हस्ती व बिजनौर टाइम्स और चिंगारी समाचार पत्र के संस्थापक स्व0 श्री बाबू सिंह चौहान जी के होनहार सुपुत्र श्री सूर्यमणि रघुवंशी जी रहे । इसके अलावा डॉ0 सत्यकान्त जी ने अपना क़ीमती समय निकाल कर सभी उपस्थित लोगों को शुगर व ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों से लड़ने व बचाव के तरीक़ो को विस्तार से रखा। उन्होने कहा मनुष्य जितना प्रकृति के निकट रहेगा बीमारियां उतना ही उससे दूर रहेंगी। उन्होँने कहा कि इन बीमारियो से डरने के बजाये अपनी जीवन शैली को व्यवस्थित रख कर इन पर कंट्रोल किया जा सकता है। श्री सुर्यं मणि रघुवंशी जी ने श्री गिज़ाल मेहंदी की तारीफ करते हुवे कहा की आज के समय मे जब किसी को किसी की परवाह नहीं है तब गिज़ाल मेहंदी साहब अपना कैरियर को त्याग कर अपने देश व देशवासियों की सेवा मे लगे हैं ये उनकी सरहनीय पहल है। हेप्ट के अध्यक्ष व सामजिक कार्य विभाग जामिया मिलिय इस्लामिया नई दिल्ली से आये प्रोफेसर ज़ुबैर मीनाई, श्याम सुन्दर अग्रवाल (उपाध्यक्ष हेप्ट), श्री महेंदर सिंह मनराल (कोषाध्यक्ष हेप्ट) व श्री गिज़ाल मेहंदी (सचिव हेप्ट) ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर ज़िले व नगर के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे जिनमे पूर्व प्रधानाचार्य श्री हमज़ा साहिब, डॉ0 मतानत साहिब, एस एन एस एम इ0 कालेज के प्रधानाचार्य, श्री सुनील त्यागी एम0 डी0 साईं मिलेनियम, श्री क़ाज़ी जमाल नासिर एम0 डी0 ग्रीन वूड कोंनवेंट, श्री जावेद इक़बाल एम0 डी0 मदर टेरेसा एकेडमी, मास्टर अलीम, फारूक़ फौजी, हाजी क़ादिर, आरिफ क़ुरेशी, कामरेड साबिर, आफाक़ सिद्दीकी, मास्टर अफज़ाल, सय्यद मोहसिन ज़ैदी, राकेश अग्रवाल, सलीम सिद्दीक़ी, सय्यद हसन, आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम को आयोजित करने मे सय्यद बिलाल ज़ैदी (प्रधानाचार्य एच0 एम0 आई0 इं0 कालेज), सय्यद मंज़ूर ज़ैदी, डॉ0 शुजाउद्दीन आदि का विशेष