जिला बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों की संख्या हुई 08, जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने जांच में कोरोना पॉजिटिव से संबंधित परिवार के सदस्यों को घरों में किया Cocontine तथा हॉट घोषित क्षेत्रों में आवागमन पर लगाई रोक
जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि जिले के विभिन्न कोरंटाईन कैम्पों में रखे गए व्यक्तियों में कल के तीन व्यक्ति सहित जिला बिजनौर में कोरोना पाॅजेटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 08 हो गई है। उन्होनंे बताया कि पांच और व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में कोराना वायरस पाॅजेटिव पाया गया है। उन्होंने बताया जांच में पाॅजेटिव पाए जाने वाले लोगों में ग्राम मुजाहिदपट्टी भागूवाला, आयु 17 वर्ष, ग्राम मौ0 पश्चिम, रायपुर सादात आयु 27 वर्ष, मो0 लाइनपार, सहसपुर 18 वर्ष, ग्राम सबलपुर बीतरा, नजीबाबाद आयु 39 वर्ष तथा ग्राम मिर्जापुर बेगा, पोस्ट, मण्डावली में 25 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस पाॅजेटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी क्षेत्रों को हाॅट ऐरिया के अंतर्गत वेरिकेट कराते हुए गांवों एवं चिन्हित क्षेत्रों में व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है, ताकि अन्य क्षेत्र में संक्रमण की सम्भावना न रहे। उन्हेांने यह भी बताया कि कोरोना पाॅजेटिव पाए जाने वाले संबंधित परिवारों के सदस्यों को उनके घरों में कोरंटाइन कराया गया है तथा उक्त सभी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की सुविधा प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।