टैकनोलजी
अब वॉट्सऐप से बैंकिंग सर्विस आसान , कोटक महिंद्रा ने की शुरुवात, दूसरे बैंक्स भी कर रहे त्यारी

अब बैंकिंग क्षेत्र वॉट्सऐप पेमेंट फीचर के जरिये ग्राह्को के लिए बैंकिंग सर्विस और आसान करने जा रही है , फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक ने घोषणा की है कि वह वॉट्सऐप पेमेंट फीचर के माध्यम से पायलट तौर पर बैंकिंग सुविधा शुरू किया है ,इस माध्यम के जरिए ग्राहक बैंक से बात भी कर पाएंगे. कोटक महिंद्रा बैंक के वेरिफाइड वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज कर आप तमाम सेवाओं की जानकारी ले सकते हैं. इसके माध्यम से आप अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार, ईमेल, पासबुक चालू या बंद करवाने जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं.
उधर आईसीआईसीआई बैंक भी इसके त्यारी में जुट चुकी है , बहुत जल्द ये सुविधा आईसीआईसीआई बैंक के ग्रांहक भी उठा सकेंगे lआईसीआईसीआई बैंक इस सुविधा को देने के लिए टेस्टिंग कर रही है l