नव निर्वाचित ग्राम प्रधान असलम खान ने अपनी उपस्थिति में “ड्राई टेक होम राशन” का वितरण कराया

विशेष संवाददाता बिजनौर: विकास खण्ड मोहम्मदपुर देवमल की ग्राम पंचायत सादकपुर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान असलम खान ने अपनी उपस्थिति में “ड्राई टेक होम राशन” समुह और आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूनम रानी के द्वारा का वितरण कराया ।
जिसपर ग्राम पंचायत की महिलाओं ने ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने बिल्कुल सही प्रधान का चुनाव किया है जो हर समय हम सबके सुख दुःख में हमेशा उपस्थित रहते हैं और सबका सम्मान करते हैं।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान असलम खान ने कहा कि मैंने जो वादे जनता से किये हैं उन्हे जल्दी से जल्दी पुर्ण किया जायेगा और गांव के किसी भी क्षेत्र और समुदाय के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा और सभी गांव वासियों से अपील करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतवासी ग्राम पंचायत को साफ सुथरा बनाएँ रखने में सहयोग करें और अपने घरों के आस-पास सफाई रखें ।
ग्राम प्रधान असलम खान ने कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए भी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी गांव वासियों से आग्रह किया कि सभी टीका जरूर लगवाएं।