महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में हुआ नक्सली हमला, पुलिस के 15 जवान शहीद

महाराष्ट्रा के गढ़चिरौली में IED ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 15 जवान शहीद हो गए हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह ब्लास्ट नक्सलियों ने कराए हैं। आपको बता दें की महाराष्ट्रा का गढ़चिरौली का इलाका नक्सल प्रभावित है। यहां पर नक्सलियों ने कई बार पुलिस बल पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया। इस धमाके में 15 कमांडो शहीद हो गए। घटनास्थल पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग चल रही है।
C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया। घटनास्थल पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग चल रही है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था।