उत्तर प्रदेश
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बिजनौर जिलाध्यक्ष से फोन पर जाना हाल-चाल

बिजनौर। अपना दल (एस)की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूव केंद्रीय मंत्री सांसद बहन अनुप्रिया पटेल जी द्वारा बिजनौर जनपद के समस्त पदाधिकारियों एवं कायकर्ताओं तथा जनपद के समस्त नागरिकों के बारे में कोरोना के विषय में बिजनौर जिलाध्यक्ष जकी उल नासिर से फोन पर जानकारी हासिल की अौर सभी सम्मानित पदाधिकारियों व कायकर्ताओं व जनपद वासियों के बारे में हाल-चाल पूछा एवं इस महामारी से लड़ने व गरीब लोगों की हरसंभव मदद करने और अपने-अपने घरों में रहने सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए सभी को एक दूसरे को फोन पर ही हाल-चाल लेने का दिशा निर्देश दिए।
