जानिए कैसे नामदेवदास त्यागी से बन गए “कंप्यूटर बाबा ” आखिर क्यों खौफ़ खाते है लोग इनसे

वैसे तो भारत सुरु से ही साधु संतो का ऐतिहासिक जगह रहा है और समय के साथ साथ बहुत सारे साधु संत आये ,जिसमे कुछ अलग और रोचक नाम वाले साधू का भी अपना एक इतिहास है जैसे गोल्डन बाबा जो अपने गोल्ड अवतार वाले रूप के लिए प्रसिद्ध रहे है ,लेकिन साइंस से ज़ुरा हुआ नाम यानि की कंप्यूटर बाबा जो की सायद ही आपने सुना होगा I
तो आइए आपको बताते है इनके इस रोचक नाम का राज़, आखिर क्यों लोग इन्हे कंप्यूटर बाबा के नाम से जानते है l
दरअसल कंप्यूटर बाबा का रियल नाम नामदेवदास त्यागी है जो की मध्यप्रदेश के इंदौर के मूल निवासी है और वहाँ पे बाबा बहुत प्रसिद्ध है l
दरअसल उनका नाम 1998 में नर्सिंघ्पुर के एक साधु ने रख दिया क्यूंकि वे हमेसा अपने पास कंप्यूटर रखते थे जो की उनका ये फेवरेट गैजेट था इसलिए तब से इन्हे लोग कंप्यूटर बाबा के नाम से लोग जानने लगे I
हलाकि कुछ लोगो का ये भी कहना है की इनका दिमाग कंप्यूटर जैसा तेज और स्मार्ट वर्किंग दिमाग है इसलिए भी संतो ने इनको कंप्यूटर बुलाना सुरु कर दिया I
इस बाबा का और इतिहास रहा है की ये सामाजिक बुरायिओं के लिए शुरू से ही मोर्चा खोलते रहे है,और ये तीन नामी आईएएस के लिए मोर्चा खोल चुके है और अपनी बात मनवा के दम लिया था,नर्मदा SCAM पे ये हमेसा खुल के सामने आते रहे है ,यहाँ तक की शिवराज सिंह चौहान के सरकार में मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट भी रह चुके है “कंप्यूटर बाबा “