बेजुबान की प्रेम कहानी का अंत: जहां सांप को जलाया गया था, वहां सांप ने दी जान, इस घटना से ग्रामीण सहम गए।

खबर सुनो
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी में नाग-नागिन की मौत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार को ग्रामीणों ने एक सांप को मार डाला। इसके बाद उसे गांव के बाहर जला दिया गया। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। जहां सांप को जलाया गया, वहीं एक और सांप मरा पड़ा था। ग्रामीणों का कहना है कि सांप के बिछड़ने में सांप ने अपनी जान दी है. इस घटना को लेकर ग्रामीण दिन भर उत्सुक रहे।
फर्नीचर शोरूम में निकला सांप।
जानकारी के अनुसार रविवार रात रूपवास मार्ग में तेहरा दरवाजा के पास स्थित विश्वकर्मा फर्नीचर के शोरूम में एक सांप निकला, जिसे स्थानीय लोगों ने मार डाला. इसके बाद उसे झाड़ियों में जला दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उसी रात एक सांप आया और सांप की तलाश में वह उसी जगह आ गया जहां सांप को जलाया गया था. सर्प ने मार-पीट कर अपनी जान दे दी।
ग्रामीणों ने सांप को भी जला दिया।
उक्त घटना की खबर सुनकर लोगों ने जाकर देखा कि जले हुए सांप के पास सांप मरा पड़ा हुआ है. नाग-नागिन की खबर पूरे इलाके में फैल गई। सैकड़ों की संख्या में दर्शक कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए। तरह-तरह के तर्क-वितर्क होने लगे। योगेंद्र लोधी, जसवंत फौजदार, मनोज सिंघल, बंटी शर्मा, छोटू प्रधान आदि। उन्होंने सांप को उसी स्थान पर जला दिया जहां गांव वाले थे। ग्रामीणों ने बताया कि नाग-नागिन की लंबाई करीब छह फीट थी।