उत्तर प्रदेश
गोहावर में तिरंगा यात्रा का सांसद जी ने शुभारम्भ किया

(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर):नूरपुर देश के स्वतंत्रता दिवस की ७१ वी वर्षगांठ पर भाजपा सांसद यशवंत सिंह ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ।
क्षेत्र के ग्राम गोहावर में रामलीला मैदान से बाइक सवार युवकों की तिरंगा यात्रा को भाजपा सांसद ने फीता काट कर किया यात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान से शुरु होकर तिरंगा यात्रा गोहावर के मुख्य मार्गो से होते हुए अस्करीपुर, फैजपुर, ढकीली बेड़ा, ताजपुर, नूरपुर, फतेहाबाद, झीरन पुरैना, आदि ग्रामों में होते हुई गोहावर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में नीरज चौहान, मनोज, डॉक्टर मोहित, किरण कुमार, लाला तामेश, दीशू देवरा, यशपाल सिंह आदि शामिल रहे।