जल्द लॉन्च होगा Motorola का नया मुड़ने वाला स्मार्टफोन, कंपनी ने किया ऐलान
Motorola Razr 50: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. वहीं कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर मुहर लगा दी है. दरअसल, मोटोरोला जल्द ही अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन मोटो रेजर 50 (Motorola Razr 50) को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस स्मार्टफोन में माना जा रहा है कि शानदार कैमरा सेटअप के साथ ही एक दमदार बैटरी भी देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से.
मोटोरोला का नया फ्लिप स्मार्टफोन
Stay tuned for a flip phone that will change everything. #ComingSoon pic.twitter.com/w16S0MzjdP
— Motorola India (@motorolaindia) August 20, 2024
जानकारी के मुताबिक मोटोरोला प्रीमियम सेगमेंट में Motorola Razr 50 फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन का आधिकारीक टीजर भी जारी हो चुका है. माना जा रहा है कि स्मार्टफोन को एक बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ बाजार में पेश किया जाएगा. वहीं इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी आकर्षित करने वाला होगा.
Motorola Razr 50 Ultra पहले ही हो चुका लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला ने इससे पहले ही मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को लॉन्च किया था. बता दें कि Razr 50 और Razr 50 Ultra को जून में चीन में लॉन्च किया गया है. वहीं जुलाई महीने में अल्ट्रा वेरिएंट को दूसरी जगहों में भी लॉन्च कर दिया गया था. Motorola Razr 50 Ultra को भारतीय मार्केट में 4 जुलाई को उतारा गया था. वहीं अब माना जा रहा है कि कंपनी इस नए फ्लिप स्मार्टफोन को भी इसी महीने के अंत तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा ये प्रीमियम सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.
कितनी होगी कीमत
फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नए फोन को अल्ट्रा वैरिएंट से कुछ ज्यादा कीमत में उतार सकती है. वहीं इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़े जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
Zoom का नया अपडेट, अब एक ही कॉल पर जुड़ सकेंगे 1 मिलियन लोग, जानें डिटेल्स