भारत
खिलौना समझ बच्ची के हाथों में दे दी लोडेड पिस्तौल , माँ पे ही चला दी गोली…

घटना हुगली जिले के खानाकूल की है , जहां माँ के एक भूल से उसकी बच्ची ने ही अपने माँ पे गोली चला दी , दरअसल बगल के बाग़ में टहल रही माँ को रियल लोडेड पिस्तौल मिली , और वो फर्क नहीं कर पायी की पिस्तौल रियल है या खिलौना .
उसने वो पिस्तौल अपनी बच्ची को खेलने के लिए दे दी बच्ची उसे खिलौना समझ के खेलन लग गयी और बच्ची के हाथों से ट्रिगर दब जाने की वजह से गोली चल गयी , गोली लगने के वजह से बच्ची की माँ गंभीर रूप से हो गयी उन्हें तुरंत बगल के अस्पताल में ले जाया गया , जहाँ उनका इलाज हुआ .पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है की आखिर वो पिस्तौल बाग़ में पहुंची कहा से .