उत्तर प्रदेश
पैदा कांड के आरोपी ऐश्वर्य चौधरी को भेजा गया महाराजगंज जेल

बिजनौर। बिजनौर में बहुचर्चित पैदा कांड में आरोपी ऐश्वर्य चौधरी उर्फ़ मौसम को जिला कारागार से महाराज गंज जेल भेजा गया है। मौसम चौधरी बिजनौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शुचि चौधरी के पति है।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था और आचार संहिता के कारन यह कदम उठाया है। गत 16 सितम्बर 2016 को थाना शहर कोतवाली इलाके के पैदा गॉव में एक पक्षीय हमले में तीन लोगो की मौत हुई थी, जबकि 12 लोग घायल हुए थे। जिसमे ऐश्वर्य चौधरी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इस मामले में जाँच जारी है और ऐश्वर्य चौधरी को बिजनौर जिला जेल में रखा गया था। लेकिन शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें महाराज गंज जेल में भेजा गया है।
True news