उत्तर प्रदेश
बिजनौर में अपना दल (एस) की मासिक बैठक संपन्न

बिजनौर में अपना दल (एस) की मासिक बैठक हुई आज दिनांक 12-03-2020 अपना दल एस जिला बिजनौर में कायकर्ताआै की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष श्री जकी उल नासिर ने कहा की श्रीमती अनुपिया पटेल जी दलितों पिछड़ों व मजलूमों की आवाज सड़क से लेकर संसद तक उठा रही हैं व संगठन को मजबूत करने की प्रयास कर रहीं हैं । बैठक में डाल चंद सैनी डा० कमल सिंह यादव हर वंश सैनी राजकुमार तयगी शीशपाल सिंह हारून मंसूरी आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया